हरिद्वार
दुःखद: नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, हादसे में तहसीलदार समेत तीन की मौत
हरिद्वार:
- यूपी के बिजनौर जिले में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार एसयूवी नहर में जा गिरी
- कार में सवार उत्तराखंड के जिले रुड़की की तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई है
- तहसीलदार सुनैना राणा अपने ड्राइवर अर्दली के साथ नैनीताल में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में गई हुई थीं
विस्तार
रुड़की तहसीलदार का सरकारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तहसीलदार समेत तीन की मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ, जब नैनीताल से रुड़की आ रहा वाहन यूपी में पूर्वी नहर गंगगनहर में जा गिरा।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार और तीनों के शव को निकाल लिया है।
रुड़की के तहसीलदार सुनैना राणा अपने ड्राइवर अर्दली के साथ नैनीताल में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम में गई हुई थीं।
देर रात तहसीलदार रुड़की सुनैना राणा अपने अर्दली व ड्राइवर के साथ रुड़की लौट रही थीं।
बिजनौर के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर नहर की रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी।
घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं क्रेन द्वारा गाड़ी को नहर से बाहर निकाला।
सभी के शव को निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। बाकी आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
