उत्तराखंड
शिलान्यास: जेपी नड्डा ने किया भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास
देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को देहरादून में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के नए भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया।
नवरात्रि के पहले दिन ही देहरादून रिंग रोड स्थित नए प्रदेश कार्यालय की नींव डाल दी गई।
वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि अगर एक पार्टी का कार्यालय किसी राजनेता के घर से चलता है तो वह पार्टी केवल उस व्यक्ति से संबंध रखती है।
दूसरी पार्टियों की बात करें तो उनका परिवार ही पार्टी बन गया है। प्रांतीय कार्यालय भविष्य के लिहाज से अति उपयोगी है और इसे 50 साल आगे के हिसाब से बनाया जाएगा
बता दें कि देहरादून रिंग रोड स्थित 3 एकड़ भूमि पर डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में दो अलग-अलग ब्लॉक में तीन मंजिला कार्यालय बनाया जाएगा।
बीजेपी का यह प्रदेश कार्यालय पहाड़ी शैली में तैयार किया जाएगा। जिसे 2022 के चुनाव से पहले तैयार करने जाने का भी लक्ष्य रखा गया है।
रिंग रोड पर स्थित भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, पार्टी सांसद, मंत्री और विधायक भी पहुंचे।
दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ऑनलाइन कार्यक्रम में दिल्ली से केंद्र सरकार के कुछ मंत्री, सांसद और अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देहरादून में निर्माण स्थल पर होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने की।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, महामंत्री राजू भंडारी, प्रदेश पदाधिकारी कुलदीप कुमार, सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक व अन्य दायित्वधारी शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें