उत्तराखंड
पहल: नो पार्किंग में वाहन पार्क करना पड़ सकता है महँगा, पुलिस कर रही तैयारी, होशियार
देहरादून। यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सड़क परनो पार्किंग जोन पर चौपहिया वाहनों को खड़ा करना अब महंगा पड़ सकता है।
पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है, अब प्राइवेट क्रेन द्वारा भी ऐसे वाहनों को उठाकर एमवी एक्ट के तहत बड़ा चालान कटेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार,पुलिस मुख्यालय और ट्रैफिक निदेशालय स्तर से पहले शासन को एक जुलाई 2020 को प्रस्ताव भेजा गया था,
लेकिन तकनीकी वजह से इस निर्णय ना आने के चलते दोबारा से यह प्रस्ताव मुख्यालय शासन भेजा गया। ऐसे में अगर इस व्यवस्था को सरकार से हरी झंडी मिल जाती है तो पुलिस के साथ-साथ प्राइवेट क्रेन (PPP) भी भारी संख्या में नो पार्किंग वाहनों को उठाकर ले जाएगी।
राजधानी देहरादून सहित राज्य के तमाम शहरों में बढ़ते ट्रैफिक की अव्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है।
देहरादून एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र ने बताया कि वर्तमान स्थिति के अनुसार ट्रैफिक पुलिस के पास इतने पर्याप्त संसाधन नहीं है।
ऐसे में अगर प्राइवेट क्रेन एजेंसी को इस्तेमाल करने की इजाजत मिल जाती है तो अधिक से अधिक नो पार्किंग स्थल की गाड़ियों को उठाया जा सकेगा। जिसके परिणाम स्वरूप यातायात को बेहतर बनाया जा सकेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
