उत्तराखंड
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, आज से तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
UT- उत्तराखंड में शनिवार शाम से मौसम फिर बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण आज शाम से फिर से बारिश और बर्फबारी होगी। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ओले गिरने की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग ने पांच मार्च तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
शुक्रवार को राजधानी समेत अन्य इलाकों में मौसम खुला रहा। दिन में चटक धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। लेकिन शनिवार यानी दो मार्च की शाम से मैदानी इलाकों में बारिश और 2 हजार से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय रहने के कारण यह स्थिति बनी है। बताया कि देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में शनिवार शाम से अगले 24 ओलावृष्टि होने की संभावना है।
यूपी में भी शुरू होगा बदली-बारिश का सिलसिला
अगले दो-तीन दिनों के दरम्यान उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम पलटेगा। मौसम विभाग के अगले दो-तीन दिन पूरे प्रदेश में बदली-बारिश का सिलसिला चलेगा। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी अफगानिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ विकसित हुआ है। इसके असर के चलते पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान के साथ पश्चिमी यूपी में शनिवार दो मार्च को बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा

You must be logged in to post a comment Login