देहरादून
Triple talaq: दहेज की मांग न पूरी होने पर पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज
देहरादून: देहरादून में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा पत्नी के साथ हैवानियत कर उसे तीन तलाक (triple talaq in uttarakhand) देने का मामला सामने आया हैं।
तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नही ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तराखंड के देहरादून जनपद से सामने आया है।
वसंत विहार क्षेत्र की एक विवाहिता को दहेज में एक लाख नकद न मिलने पर रुड़की स्थित उसके ससुराल पक्ष ने घर से निकाल दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। मामव्वले में वसंत विहार पुलिस ने पति समेत अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिकार अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वसंत विहार थाना प्रभारी नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि वर्ष 2017 में क्षेत्र निवासी एक महिला का विवाह शाहनवाज पुत्र मकसूद निवासी माहीग्रान बंधा रोड थाना कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार से हुआ था।
आरोप है कि विवाह के कुछ समय पश्चात ही महिला के ससुराल वालों उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। महिला ने भोजन नहीं देने की बात कही और एक लाख रुपये लाने को कहा।
22 दिसम्बर 2018 को पति व सास-ससुर ने मारपीट कर उसे घर से निकाल कर दो साल के बच्चे के साथ देहरादून की बस में बैठा दिया। कहा कि अब एक लाख रुपये लेकर ही लौटना। देहरादून आकर इसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन में की गई। यहां काउंसलिंग के बाद 18 अप्रैल 2019 को पति शहनवाज ने अपने पिता व अन्य गवाहों की मौजूदगी में एक समझौता किया कि वह उसे अपने साथ रखेगा। समझौते के बाद कुछ ठीक चला, लेकिन फिर वही रवैया शुरू हो गया।
इस बीच वह दोबारा गर्भवती हो गई, लेकिन पति शहनवाज फिर से रुपये की मांग करने लगा। बीती छह मई को उसे देहरादून में अपने एक रिश्तेदार के यह शादी में शामिल होना था। पति व ससुराल पक्ष ने उसे इस शर्त पर मायके भेजा कि वह दहेज में एक लाख रुपये लेकर आएगी। चार जुलाई को जब वह बिना पैसे लिए पहुंची तो उसे काफी भला-बुरा कहा। जब समझौते की याद दिलाई तो कहा कि कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए किया था। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया।
एक सप्ताह नन्द के यहां रहने के बाद 11 जुलाई को अपने मायके आ गई। उसके माता-पिता ने जब ससुराल पक्ष से बात की तो शाहनवाज ने कहा कि वह उसे तीन तलाक दे दिया है। मामले में थाना प्रभारी उनियाल ने बताया कि महिला के पति शाहनवाज, ससुर मकसूद, सास शहनाज, डोली उर्फ परवीन और बबलू उर्फ नसीम पर दहेज उत्पीड़न, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें