उधम सिंह नगर
ऑनलाइन ठगी: पिता का दोस्त बताकर ठगों ने दोस्ती के नाम पर लगाया 40 हजार रुपए का चूना

काशीपुर- कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में एक ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने को एलआईयू कर्मचारी बताकर शिवलालपुर डल्लू गांव निवासी अरविंदर पाल सिंह से 40 हजार रुपए की ठगी की है।
ठगी के शिकार व्यक्ति ने बताया कि उसके फ़ोन पर व्यक्ति का कॉल आया और अपने को एलआईयू कर्मी बताते हुए खुद को उनके पिता का दोस्त बताया था।
आरोपी ने अरविंदर पाल को कॉल पर कहा कि उसे 40 हजार रुपए की जरूरत है। अगर हो सके तो उसके खाते में 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दें और वह रकम उसे नकद दे देगा।
आरोपी ने अरविंदर पाल के फोन पर एक कोड भेजा दिया। अरविंदर पाल ने बताया कि उनके खाते में 40 हजार रुपए नहीं होने के कारण उसने अपने दोस्त से मदद मांगी और आरोपी द्वारा भेजा गया कोड अपने दोस्त को भेज दिया।
अरविंद के दोस्त ने बताए गए खाते में 40 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय पश्चात बैंक से कॉल आने पर पता चला कि एलआईयू के नाम से जो कॉल आई थी, वह फर्जी थी।
बैंक कॉल के बाद अरविंद को महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। तत्पश्चात अरविंदर ने कोतवाल चंद्रमोहन सिंह को तहरीर सौंप कर आरोपियों पर कार्रवाई करने और रकम दिलाने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
