देहरादून
तैयारी: डिग्री कॉलेज खुलेंगे नए दिशा निर्देशों के साथ, यूजीसी की नई एडवाइजरी
देहरादून। शिक्षा मंत्रालय ने स्टेट के डिग्री कॉलेजो में लागू यूजीसी द्वारा सुरक्षात्मक नियमों के पालन के लिए स्टेट और केंद्र सरकार के फैसलों पर छोड़ दिया है।यूजीसी की नई नियमावली के अनुसार कॉलेज और विश्वविद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा सकता है।
जिसमे रिसर्च औऱ साइंस के छात्रों को पहले बुलाया जा सकता है। क्योंकि इन मे छात्रों की संख्या अन्य संकायों से कम होती है। इसके अलावा कक्षा में भाग लेने की अनिवार्यता को भी खत्म किया गया है, बल्कि छात्र ऑनलाइन माध्यम से क्लास में शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा यूजीसी के नियमानुसार कोरोना संक्रमण के लक्षण भर मात्र दिखने वाले छात्रों को कैम्पस औऱ छात्रावास में रहने की अनुमति भी नहीं दी जानी चाहिए।
यूजीसी के दिशानिर्देशों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले छात्रों को कैंपस में रहने, यूनिवर्सिटी या कॉलेज हॉस्टल में रूम साझा करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़िए
देहरादून। स्कूल प्रशासन की ओर से आने वाली 17 तारीख से आवासीय स्कूल खोले जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एस ओ पी जारी कर दी गईं है। बात दें कि स्कूल खुलने से पहले स्टाफ औऱ छात्र छात्राओं को कोरोना टेस्ट करवाना अत्यंत आवश्यक है। इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश भी जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि स्कूल खुलने से पहले अधिकतम 72 घण्टे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट छात्र छात्राओं को संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को प्रस्तुत करनी होगी। जिसके बाद विद्यालय के प्रिंसिपल की ओर से नेगेटिव रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षा मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिखानी पड़ेगी।
जबकि स्कूल का समय समय पर निरीक्षण के साथ साथ उसकी प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान रखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि सम्पूर्ण गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ नगर मजिस्ट्रेट और उप जिलाधिकारी मौजूद होंगे। इसके अलावा छात्रावासों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें