उत्तराखंड
अब मात्र 12 मिनट में देहरादून से मसूरी पहुंच पाएंगे । मुख्यमंत्री ने किया रोपवे का शिलान्यास
देहरादून UT उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को एक खुशखबरी अब देहरादून से मसूरी मात्र 12 मिनट पे प्राकृतिक सुंदरता का नजारा लेते हुए पहुंच पाएंगे। देहरादून से मसूरी तक का दीदार अब आप रेपवे से कर सकेंगे। मसूरी तक पहुंचने में उत्तराखंड परिवहन बस से एक से सवा घंटा लगता है। सीजन में मसूरी पहुंचने के लिए पर्यटकों को मार्ग पर घंटो जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। यह दूरी करीब 35 किमी है।जो रोपवे से मात्र 10 से 12 मिनट में तय की जा सकेगी। करीब 300 करोड़ की लागत से देहरादून के पुरुकुल गांव से मसूरी के निकट गांधी चौक बस स्टेंड तक साढ़े पांच किमी लंबे रोपवे का बुधवार को सीएम ने शिलान्यास किया है।
यह रोपवे विश्व का पांचवां सबसे लंबा रोपवे होगा।जिसमें एक समय में करीब 1200 लोग आवागमन कर सकेंगे। रोपवे से समय की बचत तो होगी ही साथ ही सैलानी दून घाटी के विहंगम नजारों को भी देख सकेंगे। पहले रोपवे का मुख्य पड़ाव जॉर्ज एवरेस्ट किया गया था, लेकिन अब इसे सीधे देहरादून से मसूरी किया गया है। साथ ही यहां पार्किंग की समस्या से भी रूबरू होना पड़ता है। इस समस्या से भी निजात मिल सकेगी।
इस रोपवे के निर्माण में करीब 300 करोड़ खर्चा आएगा ।इसका काम फ्रांस की एक कंपनी कोमा कर रही है। जिसका काम जल्द ही सूरु किया जाएगा।मसूरी देहरादून रोपवे को बाद में जोली ग्रांट एयरपोर्ट ओर रेलवे स्टेशन से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा जिससे पर्यटकों को ओर आसानी ओर सुविधा हो।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
उत्तराखंड में पीएमजीएसवाई योजना की प्रगति को केंद्र सरकार ने सराहा

You must be logged in to post a comment Login