उत्तराखंड
देरी: मुनिकीरेती का जानकी सेतु, फिर खिसकी उदघाटन की डेट, माननीयो को फीता काटने का समय नहीं
ऋषिकेश। कृष्णा कोठारी
मुनिकीरेती में गंगा पर 48 करोड़ की लागत से बना झूला पुल (जानकी सेतु) सेल्फी प्वाइंट बनकर रह गया। कारण माननीयों को इसका फीता काटने का समय नहीं है।
जानकी सेतु सितंबर-अक्तूबर में तैयार हो गया था। निर्माण एजेंसी को बस उदघाटन के इशारे की जरूरत थी। इशारा मिला तो लोनिवि ने आठ नवंबर, 10 नवंबर और फिर 12 नवंबर को उदघाटन की तैयारी की। मगर, अब 12 नवंबर को भी जानकी सेतु का उदघाटन नहीं होने जा रहा है।
उदघाटन कब होगा अभी तय नहीं है। अतिव्यस्त माननीय इसके उदघाटन के लिए कब समय निकाल पाएंगे ये देखने वाली बात होगी। हां, माननीयों के इस रूख से आम लोगों में नाराजगी है। साथ ही सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
हालांकि प्रचंड बहुमत के आगे अब सवालों का कोई मतलब नहीं रह जाता है। हर सवाल प्रचंड बहुमत के आगे सांसे तोड़ रहा है। इस बात को अब लोग भी समझ और स्वीकार चुके हैं। ऐसे में जानकी सेतु पर आवाजाही का इंतजार ही किया जा सकता है।
बहरहाल, 48 करोड़ की लागत से बना इस झूला पुल को फिलहाल लोग देखने आ रहे हैं। पुल के पास खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं। इस पर चलकर कब आर-पार कर सकेंगे इसको लेकर आस-पास के लोगों से पूछ रहे हैं। कोई कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता मोहमद आरिफ खान का कहना है दिवाली के बाद पुल का उदघाटन होगा। तिथि अभी तय नहीं हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
