देहरादून
कारवाई: दीपावली पर ख़ाकी ने वसूला लाखों का राजस्व, राजधानी और ऋषिनगरी की बड़ी कार्रवाई
देहरादून। दीपावली पर मानकों के विपरीत पटाखे बेचने पर ख़ाकी ने लाखों का राजस्व वसूल लिया।
पुलिस ने देहरादून और ऋषिकेश में बड़ी कार्रवाई की है। दोनों शहरों में शासन के आदेश की अवहेलना करने पर 110 दुकानदारों का चालान कर उनसे 8.84 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है।
डीआइजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर गुरुवार को देहरादून और ऋषिकेश में सभी थाना क्षेत्रों में पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान शासन की ओर से पटाखों की बिक्री के लिए जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। नोडल अधिकारी लोकजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को फिर से दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा।
जिन दुकानदारों का चालान किया गया है, अगर वो फिर से सामान्य पटाखे बेचते पाए गए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
जागरूकता बोर्ड न लगाने वालों पर आज से कार्रवाई
प्रतिष्ठान के बाहर कोरोना से सुरक्षा संबंधी जागरूकता बोर्ड नहीं लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ आज से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अपराध लोकजीत सिंह ने बताया कि हर दुकान के बाहर बोर्ड लगाना जरूरी है।
शुक्रवार को जिन प्रतिष्ठानों के बाहर जागरूकता बोर्ड नहीं लगा होगा, उसके मालिक का चालान किया जाएगा। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि शिकायत मिली थी कि कुछ दुकानदार शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन कर पटाखों की बिक्री कर रहे हैं। इसके चलते ही चेकिंग अभियान चलाया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें