उत्तराखंड
राजनीति: आख़िर हर दा से क्यों उखड़ रहे कांग्रेसी, क्या है माजरा
देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस की आपसी खींचतान खत्म होती ही नहीं दिख रही है। अब उत्तराखंड कांग्रेस में हरीश रावत द्वारा बागियों पर किये गए ट्वीट पर कांग्रेस में बयानबाजी शुरू हो गई है और पार्टी फिर दो हिस्सों में बंटती दिख रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का बागियों को कांग्रेस से रूठा हुआ बताए जाने से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत खासे नाराज दिख रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी नेताओं पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की जिसमें रावत ने लिखा कि “लोकतंत्र को ध्वस्त करने वाले दल बदलू, रूठे हुए अपने हो गए” और “कोर्ट ने भी इन रूठे हुए लोगों को दल-बदलू कहकर सदस्यता रद्द की थी”। जिसके बाद कांग्रेस में अंतर्कलह साफ नजर आ रहा है।
वही नेता प्रतिपक्ष ने भी प्रीतम सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हरीश रावत जो भी कहें हम उनके ऊपर आपने विचार नहीं थोप सकते उनका राजनीति में लंबा अनुभव है। और आगे कहा कि राजनीति में दरवाजे खुले रखने पड़ते हैं किसी के लिए बंद नहीं किये जाते।
प्रीतम सिंह की तरह ही इंदिरा ह्रदयेश ने भी कांग्रेस छोड़ गए नेताओं को बागी कहने से इनकार किया है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया व अपने बयानों में बागियों के खिलाफ मोर्चा खोले रहते हैं। वहीं कांग्रेस में आने वाले चुनाव से पहले ही अंतर्कलह देखने को मिल रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
