उत्तराखंड
निर्देश: राजधानी में रविवार को पूर्ण बंदी, कड़ाई से होगा निर्देश का पालन, नहीं तो कार्रवाई
देहरादून। कोरोना के खतरे को देखते हुए बाजारों में साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू कराया जाएगा। जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने जिले के सभी बाजारों में अनिवार्य रूप से साप्ताहिक बंदी लागू करने के निर्देश दिए हैं। शहर क्षेत्र में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।
त्योहारी सीजन को देखते हुए पिछले कुछ समय साप्ताहिक बंदी के दौरान भी बाजार खोलने की छूट दी गई थी। कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फल-सब्जी, दूध, दवा, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के अलावा सब व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। छोटे व्यापारियों की शंका का समाधान करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर भी पूरी तरह बंद रहेंगे।
जिले में डोईवाला, प्रेमनगर, विकासनगर, सहसपुर, ऋषिकेश बाजार की अलग अलग दिनों में बन्दी होती है। फल-सब्जी, दूध, दवा, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के अलावा सब व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन ने कहा कि सभी व्यापारी प्रशासन के फैसले से सहमत हैं। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को रोकने के लिए इस तरह के प्रयास करने बेहद जरूरी हैं उन्होंने कहा कि रविवार को शहर के सभी बाजार जिलाधिकारी के आदेश का पालन करेंगे।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर डीआईजी मोहन जोशी सख्त हो गए हैं उन्होंने जनपद की सीमा के आगमन करने वालों की सघन चेकिंग और संपूर्ण विवरण तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सीओ को नियमित रूप से बॉर्डर निरीक्षण कर नियमों का सख्ती से पालन करवाने के भी आदेश दिए हैं। दून में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें