उत्तराखंड
बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर गढ़वाल मंडल के सात जिलों के लिए सेना भर्ती रैली तीन जून से शुरू
UT- सेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बेरोजगार युवाओं जल्द ही सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका मिलेगा। खासकर गढ़वाल मंडल के युवाओं के लिए ये मौका बेहद खास है। सेना भर्ती रैली में शामिल होकर वो भारतीय सेना का हिस्सा बन सकते हैं। गढ़वाल मंडल के सात जिलों के लिए सेना भर्ती रैली तीन जून से शुरू होगी। इस संबंध में सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन की ओर से भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती रैली में हिस्सा बनने के लिए इच्छुक युवाओं को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके बाद ही वो भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदक सेना भर्ती के लिए 4 अप्रैल से 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेसेना भर्ती में देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के युवा हिस्सा ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 19 मई को रैली में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सेना भर्ती रैली कोटद्वार में तीन जून से 17 जून के बीच आयोजित की जाएगी। यह भर्ती सोल्जर जीडी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल और नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए आयोजित की जाएगी। सोल्जर क्लर्क के लिए 162 सेंटीमीटर, इंडियन गोरखा के लिए 157 सेंटीमीटर और अन्य पदों के लिए 163 सेंटीमीटर हाइट होनी जरूरी है। सेना में भर्ती होने का ये शानदार मौका है, पहाड़ के युवा सेना का हिस्सा बनने के लिए कई-कई महीने तक तैयारी करते हैं, अब दमखम दिखाने का मौका आ गया है। भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी हो गया है, 4 अप्रैल से आवेदक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दन करना होगा। भर्ती से संबंधित सारी जानकारी इसी वेबसाइट पर मिलेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login