उत्तराखंड
अच्छी ख़बर: जानिए कोरोना की सबसे पहली वैक्सीन किसको मिलेगी, पूरा खाका सरकार ने किया तैयार
देहरादून। भारत में कोरोना वैक्सीन जब भी आएगी इसको देने के लिए भारत सरकार ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। वैक्सीन आने पर पहले किसको दी जाएगी, कैसे और क्या तैयारी है, इसको लेकर पूरी खाका तैयार किया जा चुका है।
उत्तराखंड में केंद्र सरकार प्रदेश की 20 प्रतिशत आबादी यानी लगभग 20 लाख लोगों के लिए कोरोना का टीका (वैक्सीन) प्रथम चरण में उपलब्ध कराएगी। जिसको लेकर राज्य सरकार ने भी तैयारियां कर ली हैं राज्य में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद राज्य के बीमार और बुजुर्ग लोगों का नंबर आएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कैबिनेट के सामने कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान अफसरों ने बताया कि वैक्सीन के लिए स्टेट नोडल अफसर की तैनाती कर दी गई है। साथ ही टीकाकरण के लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स बनाई गई है। संबंधित अफसरों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
पहले चरण में दो फेज में कोरोना का वैक्सीन लगाया जागा, पहले फेज में करीब 94 हजार हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी, दूसरे फेज में फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे पुलिस कर्मियों और सफाई कर्मियों के साथ-साथ 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
बुधवार को कैबिनेट बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया।
बैठक में स्वास्थ्य ने बताया कि टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन बूथ से लेकर वैक्सीन की कोल्ड चेन के लिए जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। नए साल की शुरुआत में कोरोना से बचाव की वैक्सीन आने की उम्मीद है। लिहाजा, सरकार भी इस दिशा में तेज प्रयास कर रही है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


