उत्तराखंड
देवभूमि में बुधवार को गरजेंगे अमित शाह, राष्ट्रवाद का मुद्दा भुनाने जल्द आएंगी निर्मला सीतारमन
UT- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को उत्तरकाशी में गरजेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रामलीला मैदान में होगा। भाजपा जिला महामंत्री हरीश डंगवाल करीब बीस हजार लोगों के रैली में पहुंचने का दावा कर रहे हैं।
रैली को देखते हुए पुलिस ने एक दिन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। बुधवार को उत्तरकाशी नगर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। मातली की ओर से आने वाला ट्रैफिक मनेरा बाईपास होते हुए ट्रक यूनियन जोशियाड़ा में पार्क होगा, जबकि मनेरी की ओर से आने वाला ट्रैफिक तेखला बाईपास होते हुए इंद्रावती पुल के पास पार्क होगा।
इसके बाद लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद के मुद्दे को भुनाने के लिए अब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मैदान में उतरेंगी। वे सात अप्रैल को सैन्य बहुल माने जाने वाली तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगी।
इस बीच पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने जनसभा को भव्य बनाने के इंतजाम किए हैं। उनकी जनसभा पांच अप्रैल को परेड मैदान में होगी।
पीएम मोदी से पहले चार अप्रैल को टिहरी लोकसभा सीट पर प्रचार गरमाने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल देहरादून आएंगे। देहरादून में उनकी एक चुनावी सभा होगी और उसी दिन प्रदेश पार्टी कार्यालय में वे एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
सात और आठ अप्रैल को पार्टी के कई स्टार प्रचारक पांचों लोकसभा सीटों पर चुनावी सभा करते नजर आएंगे। चुनाव प्रचार में राष्ट्रवाद के मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही भाजपा की मुहिम को आगे बढ़ाने को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी उत्तराखंड आ रही हैं।
वे सात अप्रैल को नैनीताल, पौड़ी और टिहरी लोकसभा में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। वे खटीमा, पोखरी और गढ़ी कैंट में जनसभा करेंगी। उसी दिन शाम चार बजे वे प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से भी मुखातिब होंगी।
सात अप्रैल को ही हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विकासनगर में टिहरी लोकसभा की प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी के प्रचार में एक जनसभा करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आठ अप्रैल को अल्मोड़ा, पौड़ी और ऋषिकेश में जनसभा करेंगी। उनके अलावा मुख्तार अब्बास नकवी भी छह अप्रैल को उत्तराखंड आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी व विजय बहुगुणा के चुनावी दौरे तय हो गए हैं, जबकि सतपाल महाराज छह व सात अप्रैल को गढ़वाल और कुमाऊं की लोकसभा सीटों पर प्रचार करेंगे।
स्टार प्रचारकों के दौरे लगातार फाइनल हो रहे हैं। तीन अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तरकाशी में चुनावी सभा होगी और पांच अप्रैल को पीएम मोदी देहरादून में भव्य जनसभा करेंगे। पीएम मोदी की और जनसभा कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
– वीरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login