देहरादून
झटका: कमेटी अध्यक्ष सुबोध का बयान उत्तराखंड को 4000 करोड़ का झटका, कोरोना महामारी है इसकी वजह
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के चलते हुए नुकसान का आकलन के लिए बनी मंत्रिमंडल की एक उप-समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। इस मामले में अब इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश को करीब 4000 करोड़ का नुकसान होने की बात सामने आई है।
लॉकडाउन की वजह से पूरे देश की तरह उत्तराखंड को राजस्व का भारी नुकसान हुआ। अप्रैल के अंत में कैबिनेट की बैठक में एक उप-समिति बनाकर राज्य को हुए नुकसान का आकलन करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
अनुमान के अनुसार उत्तराखंड को राजस्व के रूप में पहले महीने ही करीब 1000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ था। उप समिति पर न केवल राज्य में हुए नुकसान का आकलन करने की जिम्मेदारी थी। बल्कि इस नुकसान से पार पाने के सुझाव भी देने के लिए कमेटी को अधिकृत किया गया था।
कमेटी के अध्यक्ष और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के चलते 4000 करोड़ का नुकसान हुआ है। खास बात यह है कि 750 करोड़ का नुकसान अकेले जीएसटी से राज्य को हुआ है।
इस तरह प्रदेश में जीएसटी से अब तक कुल 2200 करोड़ का नुकसान राज्य को हो चुका है। तीन सदस्यीय इस उप-समिति में अध्यक्ष कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को बनाया गया था। जबकि राज्यमंत्री धन सिंह रावत और रेखा आर्य को इसका सदस्य बनाया गया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
