उत्तराखंड
ब्रेकिंग: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रद्द, यथावत चलेंगी 10वीं एवं 12वीं कक्षाएं..पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षकों के शीतकालीन अवकाश को रद्द किया गया है। यह फैसला कोरोनाकाल में बाधित हुए पाठ्यक्रम को समय पर पूर्ण करने के उद्देश्य से लिया गया है।
शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड के राजकीय एवं अशासकीय (शासकीय अनुदान प्राप्त) विद्यालयों में संचालित कक्षा 10 एवं कक्षा 12 का शिक्षण कार्य यथावत जारी रखने के लिए शीतकालीन अवकाश समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के परिपेक्ष्य में प्रदेश में कक्षा 10 एवं 12वीं के राजकीय एवं अशासकीय स्कूलों में 2 नवंबर 2020 से भौतिक रूप से भी शिक्षण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त कक्षाओं में शिक्षण कार्य यथावत जारी रखने के लिए इन विद्यालयों में छात्रहित में शीतकालीन अवकाश को समाप्त किया जाता है। हालांकि 10वीं एवं 12वीं कक्षा को पढ़ाने वाले अध्यापकों के अलावा अन्य कक्षाओं के शिक्षकों को स्कूल आने की आवश्यकता नहीं है।
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है यदि किसी क्षेत्र विशेष में सर्द मौसम के कारण मौसम प्रतिकूल हुआ तो ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी स्कूल बंद करने हेतु निर्णय ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि राजकीय शिक्षक संघ ने शीतकालीन अवकाश के लिए अपनी मांग रखी थी, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस सत्र के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षकों के शीतकाल अवकाश पर कैंची चलाई गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
बीकेटीसी का 18 सदस्यीय अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान हुआ
देहरादून के यश महावर ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में ऑल इंडिया रैंक 1633 हासिल की
