उत्तराखंड
सावधान: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों को दिये सतर्क रहने के निर्देश
देहरादून: ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर दुनिया भर में एक बार फिर से डर का माहौल पैदा हो गया है। वायरस के नए प्रकार को देखते हुए भारत समेत दुनिया के 50 से अधिक देशों ने ब्रिटेन की यात्रा पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, भारत सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से पहले ही सैकड़ों की संख्या में ब्रिटेन से आए नागरिक देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंच चुके हैं।
इतना ही नहीं इसमें कई यात्री ऐसे भी हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी लोगों के नमूनों को जांच के लिए आगे भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक नया स्ट्रेन पहले वाले वायरस के मुकाबले 70 फीसद अधिक तेजी से फैसला है। इससे ज्यादा संख्या में मौतें हो सकती हैं।
चिकित्सक इस बड़े खतरे का इलाज सतर्कता और कोविड-19 के नियमों का पालन करना ही बता रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के लिए फिलहाल स्वास्थ्य महकमा पुरजोर तरीके से वायरस के प्रसार को रोकने में जुटा हुआ है। साथ ही संक्रमित मरीजों का बेहतर उपचार हो इस पर काम किया जा रहा है। नए किस्म के कोरोना वायरस के संक्रमण की खबर ने सभी की चिंताएं बढी दी हैं। इस नये स्ट्रेन से निपटने के लिए चिकित्सकों ने लोगों को ज्यादा एहतियात बरते जाने की सलाह दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
