पिथौरागढ़
सावधानी: जनपद में फिर से लगा लॉकडाउन, 48 घंटे रहेगा लॉकडाउन। क्या रहेगा बंद क्या खुला जानें…
पिथौरागढ़: जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 48 घंटे का जनपद में लॉकडाउन लगाया है। पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट विकासखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है जो थमने का नाम नहीं ले रही है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गंगोलीहाट मुख्यालय में पहले भी 23 दिसंबर से चार दिनों के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ा था। अब गणाई गंगोली में भी कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है।
आप को बता दें कि दो राजस्व उपनिरीक्षकों के कोरोना संक्रमित मिलने पर गंगोलीहाट तहसील दो दिनों के लिए सील करनी पड़ी। गंगोलीहाट विकासखंड में कोरोना ने तेजी से पांव पसारे हैं। यही कारण है कि इसकी रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए प्रशासन ने नगर क्षेत्र में चार दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया था।
अब गणाई गंगोली में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने 48 घंटों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लेना पड़ा है। संक्रमण की स्थिति देखते हुए व्यापार संघ की मांग के बाद प्रशासन ने लॉकडाउन के निर्देश जारी किए हैं। आज सुबह 7 बजे से लॉकडाउन प्रभावी हो गया है।
एसडीएम भगत सिंह फोनिया ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक दुकानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। गंगोलीहाट तहसील में तैनात दो राजस्व उपनिरीक्षकों के कोरोना संक्रमित मिलने से तहसील में हड़कंप है। तहसील में हर रोज क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से बडी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
लोग सीधे तौर पर राजस्व उपनिरीक्षकों के संपर्क में रहते हैं। इन हालातों में तहसील में तैनात अन्य कर्मचारियों के साथ ही पिछले दिनों यहां पहुंचे अन्य लोगों पर भी कोरोना की तलवार लटक गई है। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता बरतने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पूर्व छात्र रहे आईपीएस सुरजीत सिंह पंवार सम्मानित
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी
जिलाधिकारी ने आपदा क्षेत्र थराली का स्थलीय निरीक्षण
रुद्रप्रयाग: रक्तदान और तंबाकू उन्मूलन के प्रति युवाओं की जागरूक भागीदारी
