उत्तराखंड
राजनीति: मदन कौशिक को सिसोदिया का खुला पत्र, केजरीवाल मॉडल बनाम त्रिवेंद्र रावत मॉडल पर बहस का दिया निमंत्रण
देहरादून: प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की सभी पार्टियों के बीच में मनमुटाव और दरार साफ तौर पर देखी जा रही है। इस बार विधानसभा के चुनाव अधिक रोचक और मजेदार होने वाले हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव भाजपा एवं कांग्रेस पार्टियों के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने भी लोगों का दिल जीतने के लिए चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। इसी बीच उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और आम आदमी पार्टी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बीच ट्विटर पर तीखी बहस और वॉर देखने को भी मिली।
अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के मंत्री मदन कौशिक को खुली बहस की चुनौती दी है। उत्तराखंड मंत्री को चुनौती देते हुए सिसोदिया ने उन्हें देहारादून में 4 जनवरी को बुलाया है।कौशिक को दिल्ली आने का न्योता भी सिसोदिया ने दिया। सिसोदिया ने कौशिक को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में किए गए बदलाव मदन कौशिक को दिखाना चाहते हैं।
आप को बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के ऊपर कई सवाल उठाये थे। उन्होंने उत्तराखंड में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान त्रिवेंद्र सरकार को 4 साल में प्रदेश के लोगों के हित में किए गए पांच कार्य बताने की खुली बहस की चुनौती दी थी।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री मदन कौशिक के नाम पत्र लिख केजरीवाल बनाम त्रिवेंद्र रावत मॉडल को बहस का मुद्दा बनाया है। इसके साथ ही सिसोदिया ने कहा कि 6 जनवरी को उत्तरांखड के मंत्री दिल्ली आकर केजरीवाल मॉडल का जायजा भी ले सकते हैं। पत्र में सिसोदिया ने लिखा, ”मैं आपको दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दूंगा।”
पत्र में सिसोदिया ने लिखा कि उत्तराखंड के लोगों को जानने का हक है कि उनकी अपेक्षाओं को कौन पूरा कर सकता है। बीजेपी और AAP नेता बहस मुद्दों पर करेंगे तो सच्चाई का पता लोगों को खुद ही पता चल जाएगा। बता दें कि 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए AAP राज्य में अपनी जमीन तैयार कर रही है। पत्र में सिसोदिया ने रावत सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने पहाड़ी राज्य के लोगों के लिए कुछ काम नहीं किया। रावत का परिचय लोग शून्य काम करने वाले सीएम के तौर पर देते हैं।
मदन कौशिक को लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा कि मुझे जानकार खुशी हुई कि आप अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों पर बहस करना चाहते हैं। यहां सिसोदिया ने उस बात का हवाला दिया जब मदन कौशिक ने कहा था कि वे सिसोदिया को कहीं भी रावत सरकार के किए गए कामों को गिना सकते हैं।
सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के लिए इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता कि वे विपक्ष और सरकार को आपस में बहस करता देखेंगे। सिसोदिया ने कहा कि मुझे बहुत खुशी होगी कि आप अगर दिल्ली आकर दिल्ली में हुए बदलावों को देखेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि उम्मीद है कि आप अपनी बातों से पीछे नहीं हटेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें