रुद्रप्रयाग
दुर्घटना: बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा। कार दुर्घटना में एक महिला की मौत अन्य घायल…
कर्णप्रयाग: उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। निरंतर हो रहे सड़क हादसों के कारण कई लोग दुर्घटना के अकाल शिकार हो रहे हैं। प्रदेश के चमोली जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आयी है।
बीती रात को बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमट्टा में एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें वाहन में सवार तीन लोगों में से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि वाहन में सवार चालक और एक अन्य महिला गंभीर घायल है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार लोग मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। और तीनों कार सवार लोग औली घूमने जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दुर्घटना तेज गति से चलने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। क्षेत्र में ऑलवैदर सड़क योजना के तहत कार्य चल रहा है वहां पर पुल निर्माण का भी कार्य चल रहा है। जिसके कारण उस कार्यक्षेत्र में सड़क संकरी होना भी बताया जा रहा है। इस स्थान पर एनएच द्वारा चेतावनी संकेत भी नहीं लगाया गया था, जिस कारण यह हादसा हुआ है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
