उत्तराखंड
गर्व: नार्वे में पोस्ट डॉक्टरल विज्ञानी बने रुद्रप्रयाग के अंकित बुटोला, उत्तराखंड का बढ़ाया मान..
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के युवा दिन प्रति दिन सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं। आज के पहाड़ी युवा हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा भी ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा और कामयाबी से अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पहाड़ का युवा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना नाम सफल लोगों की सूची में दर्ज करा रहा है। इसी क्रम में जनपद के अगस्तमुनि निवासी डॉ. अंकित बुटोला अपनी कामयाबी का परचम लहराया है।
प्रदेश के प्रतिभा के धनी वैज्ञानिक डॉ. अंकित बुटोला ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ये अब नॉर्वे में वैज्ञानिक के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. अंकित बुटोला का नॉर्वे के यूआइटी द आर्कटिक विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टरेट वैज्ञानिक के रूप में चयन हुआ है।
अंकित बुटोला ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से भौतिक विज्ञान में वर्ष 2020 में पीएचडी की। इस दौरान उनके दो पेटेंट तथा 25 से अधिक रिसर्च पेपर प्रकाशित हुए। पीएचडी के बाद पोस्ट डॉक्टरेट वैज्ञानिक के रूप में संबंधित विषय में शोध किया जाता है।
पहाड़ के साधारण परिवार में जन्मे अंकित मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के ग्राम बष्टा के रहने वाले हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर और राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि से पूरी हुई। प्रारंभ से ही पढ़ाई में मेधावी रहे अंकित ने वर्ष 2012 में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद 2015 में जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर से भौतिक विज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त की।
अपनी मास्टर डिग्री की पढ़ाई के दौरान उन्होंने प्रतिष्ठित नेट-जेआरएफ, गेट और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त की। पहाड़ में पली बड़ी इस विलक्षण प्रतिभा को अब यूरोपीय संघ के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित ईआरसी ग्रांट के तहत पोस्ट डॉक्टरल वैज्ञानिक के रूप में चुना गया है।
अंकित के पिता जीतपाल सिंह बुटोला आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट हैं उनका विजयनगर में मेडिकल स्टोर है, जबकि माता गृहिणी हैं। अंकित के बड़े भाई मनोज बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं और छोटा भाई संदीप नोवाल्टिस फार्मा में बतौर विज्ञानी कार्य कर रहे हैं। अंकित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों तथा स्वजनों और अपने पिता जीतपाल सिंह बुटोला और दादा मोहन सिंह बुटोला को दिया है।
अंकित की सफलता से उनके गृह जनपद में खुशी की लहर है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अंकित को बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया। उनकी सफलता पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, पूर्व विधायक शैलारानी रावत, आशा नौटियाल, समेत स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM















Subscribe Our channel


