उत्तराखंड
सावधान: कोरोना वैक्सीन के नाम पर ऑनलाइन ठगी से बचें, कहीं आप ना हो जाएं शिकार
देहरादून: प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण जल्द शुरु होने वाला है, वैक्सीन की पहली खेप सेंटर्स तक पहुंच चुकी है। वहीं इस बीच साइबर ठग भी एक्टिव हो चुकें है।
कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक भेज कर ठगी कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों को शिकार बना रहे हैं। वहीं अगर आपको ऑनलाइन कोरोना वैक्सीन बुकिंग के फर्जी ऑफर या मोबाइल पर ऐसा कोई लिंक आए तो आपको सावधान होने की जरूरत है। राज्य के औषधि विभाग ने लोगों को इस संदर्भ में आगाह करते हुए किसी के झांसे में न आने की सलाह दी है। औषधि नियंत्रक ताजबर जग्गी ने बताया कि भारत सहित दुनिया के कई देशों में बनी वैक्सीन के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग की शिकायतें मिली हैं।
उन्होंने कहा कि विदेशों के साथ ही देश में भी कई डार्कनेट वेबसाइट इस तरह के काम कर रही है। उन्होंने लोगों से ऑन लाइन या ऑफ लाइन वैक्सीन की बुकिंग के ऑफर को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने राज्य के सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को वैक्सीन के नाम पर ठगी के बारे में दवा विक्रेताओं को भी आगाह करने की सलाह दी है।
कोरोना वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर कोविन पोर्टल बनाया गया है, जिसमें रजिस्ट्रेशन के जरिए टीका मिलना है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे निर्देशों का ही पालन करें और टीके की बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़े का शिकार होने से बचें। उन्होंने कहा कि टीके की ऑन लाइन बुकिंग के नाम पर बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े की शिकायत मिल रही है।
उत्तराखंड में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है। राज्य को कोविशील्ड की एक लाख 13 हजार डोज मिली हैं, इसमे 1640 डोज केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मियों, 3450 सैन्य अस्पतालों और 1,07,530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दी गई है। सभी जिलों में वैक्सीन पहुँचा दी गयी है। राज्य टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
