उत्तराखंड
टीकाकरण: उत्तराखंड में वैक्सीनेशन जारी, स्वास्थ्य कर्मियों और केंद्रों में खुशी का माहौल..
देहरादून/हरिद्वार/टिहरी/पौड़ी/काशीपुर/ उत्तराखंड सहित पूरे देश में आज से टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद उत्तराखंड के सभी केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह और टीकाकरण केंद्रों में खुशी का माहौल देखने को मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने वर्चुअली पूरे देश को संबोधित किया। शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दून मेडिकल कॉलेज और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से जुड़ें। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से भी बातचीत की।
जबकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दून अस्पताल से वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वहीं वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सहित वैक्सीनेशन निर्माण में लगे वैज्ञानिकों का आभार जताया है।
कोविड-19 महामारी को हराने के लिए देशव्यापी टीकाकरण अभियान उत्तराखंड में सुबह से जारी है।आज पहले दिन प्रदेश के सभी 13 जिलों में 34 बूथों पर टीकाकरण किया जा रहा है। पहले चरण में केंद्र की ओर से प्रदेश के 107530 सरकारी व निजी अस्पतालों के हेल्थ वर्करों, 1640 केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मचारियों, 3450 आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेस के कर्मचारियों के लिए वैक्सीन की डोज निर्धारित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें