देहरादून
कार्रवाई: वैक्सीन को लेकर गलत अफवाह फैलाने वालों की खेर नहीं,भ्रम फैलाने वालों पर सीएम सख्त
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कोरोना वैक्सीन अभियान को सफल बनाने के अभियान में जुटे चिकित्सकों, नर्सों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की सराहना की है। देश प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों ने विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए कोरोना महामारी को काफी नियंत्रित किया है। अपनी जान की परवाह किए बगैर जन सेवा में लगे रहे हैं। प्रदेश के कई चिकित्सकों ने रोजा व व्रत रखने जैसी स्थिति में काम किया है। पीपीई किट, डाइपर पहनकर कई घंटे काम किया। महामारी में देश बचा है तो इसमें मुख्य भागीदारी चिकित्सकों की है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत अफवाह फैलाने वालों को चेताया है। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे जिन्होंने वैक्सीन पर सवाल उठाकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है।<span;> उन्होंने आगे कहा कि जो लोग वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने में लगे रहे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दून मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण अभियान के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने महामारी के कारण अपनी जान गंवाने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ कर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह टीकाकरण को लेकर भ्रामक प्रचार और अफवाह फैलाने वालों से बचें। ऐसी किसी भी बात पर ध्यान न दें।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण के बाद भी पूरी सतर्कता बरती जाए। क्योंकि 28वें दिन में दूसरा टीका लगने के बाद अगले दो सप्ताह बाद ही शरीर में एंटी बॉडी विकसित होते हैं, तब तक बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वैक्सिनेशन के पहले दिन लोगों का पूरा सहयोग मिला है। चिकित्सकीय टीम पूरी मेहनत से इसे सफल बनाने में जुटी हुई है। कोरोना संक्रमण के समय भी हमारे चिकित्सा स्टाफ ने मरीजों की सेवा की। अभी भी वह पूरी ईमानदारी से वैक्सीन अभियान को सफल बनाने में लगे हैं।
मुख्यमंत्री ने कोरोनाकाल में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओर से की गई सराहनीय सेवा की प्रशंसा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के मृत्यु दर को कम रखने के लिए अस्पताल प्रशासन ने बेहतर कार्य किया और अस्पताल के चिकित्सकों से लेकर अन्य सभी कर्मियों की सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें