उत्तराखंड
राजनीति: बार कॉउंसिल अध्यक्ष ने थामा आप का दामन, कहा पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ज्वाइन की आप..
ऋषिकेश: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी तेजी से अपने पैर पसारती जा रही है। आज दिल्ली से जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार और जोनल प्रभारी हर्षित नौटियाल के नेतृत्व में नरेन्द्र नगर विधानसभा के अंतर्गत ऋषिकेश बार कॉउंसिल के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने अपने कई वकील साथियों समेत आप पार्टी का दामन थाम लिया।
आप जोनल प्रभारी हर्षित नौटियाल ने कहा कि सूरत सिंह रौतेला बीते 5 सालों से बीजेपी से जुडे हुए थे। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे रौतेला जी ने आज अपनी पत्नी और साथियों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आप जोनल प्रभारी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है।
पहले जनता के पास प्रदेश में कोई अच्छा विकल्प नहीं था लेकिन हमारी पार्टी आज लोगों के लिए नई किरण लेकर सामने आई है। प्रदेश को बने हुए 20 वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन इन 20 वर्षों में आज भी विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है। अगर प्रदेश में सही मायने में किसी का विकास हुआ है तो वो यहां के नेताओं का हुआ है। प्रदेश की जनता आज भी अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। लेकिन अब आप पार्टी के आने से बीजेपी को डर सताने लगा है।
प्रदेश में अगर वाकई में मुख्यमंत्री ने इन 4 सालों में कोई विकास के कार्य किए होते तो बीते दिनों हुए एक निजी चैनल के सर्वे में वो सबसे निचले पायदान के पहले सीएम नहीं होते। उन्होंने कहा कि इस बात से पूरे प्रदेश का सर शर्म से नीचे झुक गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री और नेता झूठी बयानबाजी करते हैं और गलत आंकडों से जनता को अकसर भ्रमित करते हैं। लेकिन आप पार्टी का मानना है कि गलत आंकडों से जनता को ज्यादा दिन तक धोखे में नहीं रखा जा सकता है।
वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद ऋषिकेश बार कॉउंसिल अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला ने कहा कि उन्होंने आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ही अपनी पत्नी और साथियों के साथ मिलकर आप पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि जब वो पहाड में लोगों की समस्याएं देखते हैं तो बहुत पीडा होती है। उन्हें उम्मीद थी कि मौजूदा सरकार इस ओर कोई ठोस कार्य करेगी लेकिन इस सरकार ने भी सभी को निराश करने का काम किया।
सूरत सिंह रौतेला ने आगे कहा कि आप पार्टी से उनकी बहुत उम्मीदें हैं कि जिस तरह आप पार्टी ने दिल्ली में बेहतर कार्य किए है। ये पार्टी उसी विजन को लेकर उत्तराखंड में काम करेगी और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता आप पार्टी के विजन पर पूरा भरोसा जताते हुए जरुर आने वाले चुनावों में प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनाएगी। इस दौरान आप के जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार, जोनल प्रभारी हर्षित नौटियाल समेत आप के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें