देहरादून
बड़ी खबर: शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जल्द खुलेंगे 6 से 11वीं तक के स्कूल…
देहरादून: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने स्कूलों को खोले जाने पर चिंतन किया। उत्तराखंड में अब कक्षा 6 से 11 तक के सभी छात्र छात्राओं के लिए फरवरी से स्कूल खुल जाएंगे। इसे लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए जल्द प्रस्ताव कैबिनेट को भेजने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री के अनुसार 1 फरवरी से कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जाएंगे। मंत्री अरविंद पांडेय ने आज सचिवालय में प्रदेश में शिक्षा, शिक्षण और शैक्षणिक कार्यो कि स्थिति जानने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 26 बिंदुओं पर अधिकारियों से मंथन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मामलों पर महत्वपूर्ण फैसले भी लिए।
इस बैठक में पूर्व में लिए गए निर्णयों तथा आदेशों का भी संज्ञान लिया गया। साथ ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों से संबंधित जारी शासनादेशों के अनुपालन, प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया, जल्द ही कक्षा 6 से विद्यालयों को खोलने, विभागीय पदोन्नति, नियुक्ति प्रक्रियाओं तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 और 11 की कक्षाओं को सुचारू रूप से खोलने का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में शामिल कराएं ताकि 1 फरवरी से स्कूल खोलने की तैयारी की जा सकें।
खास बात यह है कि बैठक में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से डीएलएड करने वाले प्राइवेट शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक के रूप में भर्ती करने पर भी रोक लगाने की बात कही गई। वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती करने के लिए कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में डायट से डीएलएड करने वाले ही प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे यह फैसला भी लिया गया है। प्रदेश में पीटीए के पूर्ण योग्यता वाले शिक्षकों के मानदेय को बढ़ाया जाएगा। गेस्ट टीचरों का मानदेय 25 हजार किए जाने पर भी प्रस्ताव मांगा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें