देहरादून
आदेश: डिग्री कॉलेजों में आउटसोर्स हटेंगें। उपनल,पीआरडी के कर्मचारियों का अटैचमेंट होगा खत्म…
देहरादून: उत्तराखंड के सभी राजकीय स्नातक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के नियमित आउट सोर्स उपनल पीआरडी के कर्मचारियों की संबद्धता समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला द्वारा यह आदेश सभी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य को दिया गया है। जिसमें निश्चित अवधि तक दी गई संबद्धता को 31 मार्च 2021 तक समाप्त करने के निर्देश हैं जबकि अग्रिम आदेशों तक की गई संबद्धता को 30 जून तक समाप्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा शासन में संबंध किए गए कार्मिकों यथावत बने रहेंगे। लिहाजा उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को निर्देशित किया है कि अपने महाविद्यालय में कार्यरत संबंध कार्मिकों को कार्य मुक्त किया जाय।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें