देहरादून
Republic Day 2021: जानिए गणतंत्र दिवस पर कैसा होगा देहरादून का ट्रैफिक रूट, डायवर्ट किए गए हैं कई मार्ग
Republic Day 2021
देहरादून: पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड के दौरान शहर का रूट प्लान जारी कर दिया है। परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। जबकि पार्किंग के लिए भी स्थान चिह्नित किए गए हैं। शहर में निकलने से पहले आमजन से पुलिस ने रूट प्लान देखने की अपील की है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्या रहेगा रूट कहाँ होगी पार्किंग जानिए..
1- परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी वीआइपी ईसी रोड, सर्वे चौक, रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने ओर वीवीआइपी द्वार (गेट न-1) से प्रवेश करेंगे।
2- गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस के साथ ही परेड देखने आने वाले समस्त नागरिक अपने वाहन आइटीडीए ऑडिटोरियम व मंगला देवी इंटर कॉलेज में वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के प्रवेश द्वार (गेट न-2 व 3) से प्रवेश करेंगे।
3-धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक, की ओर से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।
4- सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
5- समस्त दोपहिया वाहन फॉरेस्ट कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
6- राजपुर रोड से परेड में प्रतिभाग करने वाले और दर्शकों के वाहन सेंट जोजफ्स ऐकेडमी के बाहर सुभाष रोड पर एक ओर पार्क होंगे।
विक्रमों के लिए यह रहेगा रूट
1- दो नंबर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे।
2- तीन नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक होते हुए एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे।
3- पांच नंबर रूट (आइएसबीटी रूट) व आठ नंबर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे स्टेशन गेट से वापस भेजे जाएंगे।
4- प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।
5- राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहा होते हुए बेनी बाजार से वापस राजपुर रोड भेजे जाएंगे।
यहां रहेंगे बैरियर
1- परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर-इनर बैरियर व्यवस्था रहेगी।
2- ईसी रोड सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा से केवल वीआइपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



