उधम सिंह नगर
हादसा: फैक्ट्री में गैस टैंक फटने से मचा हड़कंप, दो मजदूरों के उड़े चिथड़े..
काशीपुर: मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में बीती रात गैस का टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मजदूर एक भारी गैस के दबाव के टैंक पर चढ़कर इसकी मरम्मत का कार्य कर रहे थे। जिस टैंक पर मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे उसमें गैस का दबाव काफी अधिक होता है। तभी जोर की आवाज के साथ टैंक फट गया और मजदूरों के चिथड़े उड़ गये।
अचानक हुई इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया है। अभी विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। बताया जा रहा कि मृतक मजदूर किसी निजी कंपनी की ओर से ठेके पर कार्य कर रहे थे। इससे पूर्व भी 19 जुलाई 2018 को काशीपुर के मुरादाबाद रोड शिक्षक सहोता पेपर मिल में केमिकल टैंक मरम्मत के दौरान फट गया था, इससे दो मजदूरों की मौत हो गई थी। जबकि 3 अन्य मजदूर घायल हो गए थे।
बताया जा रहा कि मृतक मजदूर किसी निजी कंपनी की ओर से ठेके पर कार्यरत थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे में मृत मजदूरों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है, वहीं हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को भेजी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



