देहरादून
उत्तराखंड: मनीष सिसोदिया ने किया “उत्तराखंड में भी केजरीवाल” अभियान का शुभारंभ…
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी का बड़ा सदस्यता अभियान आज 01 फरवरी से शुरू हो गया है। आज आम आदमी पार्टी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अभियान की शुरुआत से पहले मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से वार्ता की। प्रेस वार्ता के बाद सभी वीडियो वेन को 70 विधानसभाओं के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह वीडियो वेन उत्तराखंड के सभी विधानसभाओं को कवर करते हुए पार्टी की नीतियों, विकास मॉडल लोगों के सामने रखने के साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाएगी। इस दौरान पूरे राज्य में 6500 जनसभाएं भी आयोजित की जाएंगी। पार्टी कार्यकर्ता करीब 10 लाख घरों तक पहुंच बनाएंगे। इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता राज्य की मौजूदा समस्याओं का समाधान जनता के सामने रखेंगे।
आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने बताया कि एक फरवरी से शुरू हो रहे “उत्तराखंड में भी केजरीवाल” अभियान के तहत 70 विधानसभा क्षेत्रों में 6500 जनसभा की जाएगी। अभियान के दौरान उत्तराखंड सरकार की नाकामी, जीरो वर्क सीएम, तीसरा विकल्प समेत विकास मॉडल को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।
हाल ही में आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में सेल्फी विद स्कूल अभियान के तहत प्रदेश भर से लोगों की ओर से भेजी गई बदहाल स्कूल भवनों की तस्वीरों की सभी जिलों में प्रदर्शनी लगाई थी। आप का कहना है कि अभियान में लोगों ने खुद ही सरकार के बेहतर शिक्षा के दावों की पोल खोल दी, जर्जर स्कूल भवन उत्तराखंड के शिक्षा सिस्टम पर तमाचा हैं।
आप प्रवक्ता नवीन पीरसाली का कहना है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदेश सरकार को चार साल के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार को लेकर पांच काम गिनाने को कहा था और इन मुद्दों पर खुली बहस की चुनौती दी थी। कहा कि प्रदेश में बदहाल स्कूलों की हकीकत सामने लाने के लिए ही पार्टी ने सेल्फी विद स्कूल अभियान चलाया। जिसमें प्रदेश की जनता ने पूरा समर्थन दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें