देहरादून
टोल टैक्स: तकनीकी खराबी के चलते देहरादून- हरिद्वार पर अभी नहीं लगेगा टोल टैक्स, पढ़े पूरी खबर….
देहरादून: वाहन स्वमियों के लिए अभी राहत की खबर आ रही है कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे से गुजरने वाले लोगों से फिलहाल लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अभी टोल टैक्स की वसूली नहीं की जाएगी। कुछ समय से टोल टैक्स प्लाजा पर ट्रायल रन चल रहा है। पहले एनएचएआई और टोल को तैयार करने वाली कंपनी ने 1 फरवरी से टोल टैक्स वसूली शुरू करने की बात कही थी। लेकिन अब इसे कुछ दिन बाद शुरू किया जाएगा।
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर बन रहे टोल प्लाजा पर अभी कार्य पूर्ण नहीं हो पाए हैं। अभी भी कई तकनीकी काम पूरे किये जाने हैं। जिसकी वजह से फिलहाल इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से टैक्स की वसूली नहीं की जाएगी। तकनीकी कार्य पूरा होने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा।
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने लच्छीवाला के पास टोल टैक्स प्लाजा बनाया है। कंपनी ने इस टोल प्लाजा को एक फरवरी से शुरू करने की बात कही थी। हालांकि अभी टोल प्लाजा में कुछ कार्य होना बाकी है। टोल का काम कराने वाली कंपनी ने कहा कि फिलहाल यहां कुछ तकनीकी कार्य होने रह गए हैं। जिसके पूरे होने के बाद ही टोल टैक्स की वसूली शुरू की जाएगी।
निर्माणधीन कंपनी द्वारा तकनीकी काम पूरा होने के बाद टोल प्लाजा पर गाड़ियों की फ्री टेस्टिंग की जाएगी। उसके बाद ही टोल टैक्स लिया जाएगा। निर्माणधीन कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि टोल टैक्स शुरू करने की नई तिथि पर फिलहाल निर्णय नहीं लिया गया है।
लच्छीवाला टोल बैरियर पर इन दिनों ट्रायल चल रहा है। जिसके माध्यम से ये देखा जा रहा है कि वाहन कितनी देर तक बैरियर पर खड़े हो रहे हैं और पर्ची सही तरीके से कट रही है या नहीं। इस ट्रायल से देखा जा रहा है कि क्या खामियां आ रही हैं और कोई दिक्कत होने पर उसे समय पर दूर किया जा सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें