देहरादून
बोर्ड परीक्षा: उत्तराखंड 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, पढें पूरी जानकारी…
देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मई माह में संचालित की जाएंगी। आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर बताया कि सरकार के द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का समय निर्धारित कर दिया गया है। रुद्रपुर में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की।
पत्रकार वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार थोड़ा विलंब हुआ है। लेकिन शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की समस्याओं को देखते हुए 4 मई से 22 मई तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। साथ ही जून एवं जुलाई तक परीक्षाफल घोषित कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 23 मई से 29 मई तक लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन उप केंद्रों पर एवं संकलन केंद्र पर जमा किया जाएगा। उनका मूल्यांकन 1 जून 2021 से 15 जून तक किया जाएगा एवं परीक्षा फल की घोषणा 16 जून से 15 जुलाई तक कर दिया जाएगा। 3 अप्रैल 2021 से 25 अप्रैल 2021 तक इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं संपन्न होंगी।
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा कार्यक्रम और समय सारणी को तय कर दिया गया है। जिसमें परीक्षाओं का समय हाई स्कूल की प्रातः 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक संचालित होंगी।
बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते करीब 10 माह तक स्कूल बंद होने से शिक्षक कार्य प्रभावित हुआ है। हाईस्कूल में 1,48,828 और इंटरमीडिएट में 1,23,485 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
उत्तराखंड टुडे भी सभी छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएं देता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM
