देहरादून
अपडेट ब्रेकिंग: पीएम मोदी और अमित शाह ने किया सीएम रावत को फोन, दिया हर संभव मदद का भरोसा..
देहरादून: चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद आई बाढ़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे उत्तराखंड की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और सभी के सुरक्षित होने की कामना कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस दुर्घटना के बारे में वे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बात कर रहे हैं और उसने एनडीआरएफ की तैनाती तथा राहत एवं बचाव कार्य के अपडेट ले रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर भी पूरी स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री रावत ने घटना से जुड़ी पूरी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, ”असम दौरे के दौरान ही, पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में हालात की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ फोन पर बात की है। उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।”
गृहमंत्री अमित शाह ने भी स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, आईटीबीपी और एनडीआरएफ के महानिदेशकों से बात की है। संबंधित सभी अधिकारी लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए पहुंच चुकी हैं। देवभूमि को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।’
इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करके बताया था कि राहत की खबर यह है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है। नदी का जलस्तर सामान्य से अब एक मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है। राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है।
नदियों में आई बाढ़ के बाद गढ़वाल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है और चमोली जिले के निचले इलाकों में खतरा देखते हुए राज्य आपदा प्रतिवादन बल और जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
तीन दिनों के लिए रेड एवं ऑरेंज एलर्ट सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी, 11 जिलों में अवकाश घोषित
उत्कृष्ट कार्यशैली और असाधारण निर्णयों के लिए डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड भूकानून अभियान के सदस्यों ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री का आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसारी का दौरा खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा
लखवाड व्यासी, त्यूनी प्लासू परियोजना सिर्फ हमारे जिले ही नहीं, उत्तरी भारत के लिए महत्वपूर्णः- डीएम
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस
