देहरादून
अजीबोगरीब विकास: अंधी पीडब्ल्यूडी ने एक महीने पहले बिछाई टाइल्स के ऊपर बना डाली सड़क…
ऋषिकेश: एक तरफ उत्तराखंड में विकास कार्यों में भले ही गति आ गई हो लेकिन आपने ऐसा अजीबोगरीब विकास नहीं देखा होगा। हम बात कर रहे हैं तीर्थनगरी ऋषिकेश की जहाँ एक महीने पहले नगर निगम द्वारा सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई और अब उस पर पीडब्ल्यूडी ने सड़क बना दी है। ये मामला प्रगति बिहार में सड़क रिन्युअल का है।
लोक निर्माण विभाग 3 फरवरी से ऋषिकेश शहर की खराब सड़कों की मरम्मत कर रही है। दून रोड इंद्रमणि बडोनी चौक से आशुतोषनगर तक बन चुकी है। मंगलवार से डीजीबीआर चौक से तहसील को जोड़ने वाले प्रगति विहार मार्ग को हॉटमिक्स से बनाना शुरू किया। इसी बीच क्षेत्र के लोग मौके पहुंचे और कार्य में गुणवत्ता की कमी और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया। बताया कि एक महीने पहले नगर निगम प्रशासन ने प्रगति विहार में मार्ग के किनारे टाइल्स बिछायी थी।
आपको बता दें इसमें मजेदार बात यह है कि कुछ समय पहले ही टाइल्स बिछाने के लिए एनओसी भी किसी और ने नहीं, बल्कि पीडब्ल्यूडी ने ही दी है। प्रगति विहार में सड़क के रिन्युअल का यह मामला सिर्फ इतने भर तक सीमित नहीं है। इस क्षेत्र में काफी स्थानों पर सड़क की स्थिति बेहतर थी, जिसके बावजूद विभाग ने रिन्युअल ड्यू होने का हवाला देते हुए रोड पर डामर की नई लेयर बिछा दी।
इससे साफ है कि पहले इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने के लिए सरकारी पैसा खर्च किया गया और अब उस पर रोड बनाने के लिए भी सरकारी पैसा खर्च किया जा रहा है। इंटरलॉकिंग टाइल्स पर करीब 23 लाख का खर्च आया है। विकास के नाम पर लाखों रुपये खर्च हुए। अब लोनिवि सड़क विस्तारीकरण की आड़ में टाइल्स के ऊपर ही हॉटमिक्स सड़क बनवा रहा है।क्षेत्रवासी अरूण बडोनी, अमित वत्स आदि ने कहा कि टाइल्स के ऊपर बनी सड़क ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। ऐसे में सरकारी धन को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसकी शिकायत सीएम से करेंगे। मौके पर मौजूद विभागीय अपर सहायक अभियंता ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। विरोध के चलते करीब आधा घंटे तक काम रुका है। अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने बताया कि यह कार्य लम्बे समय से रुका हुआ था। अब इस कार्य को पूरा किया जा रहा है। लेकिन सवाल यही खड़ा हो रहा है कि बनी रोड़ को फिर से बनाने की क्या जरूरत पड़ गई..?

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री





















Subscribe Our channel



