उत्तराखंड
महाविद्यालय नैनबाग में छात्रों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी
UT- राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ कड़ा रोष जताया छात्र संघ अध्यक्ष राजमोहन सिंह रावत का कहना है कि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने 29 दिसंबर 2018 को महाविद्यालय नैनबाग के नवनिर्मित भवन लोकार्पण के दौरान छात्र संघ के मांगो कि घोषणा की थी लेकिन 7 माह का समय बीत ने के बाद भी मांगों पर गौर नहीं किया गया,जबकि छात्र लगातार विश्वविद्यालय व शासन से मांग कर रहे है लेकिन आज तक किसी भी मांग पर अमल नहीं किया गया इस कारण मजबूरन छात्रसंघ अध्यक्ष को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा यदि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो छात्रसंघ आंदोलन को और उग्र करने को बाध्य होंगे। छात्रों की मांग है कि कॉलेज में M.A. की कक्षाएं संचालित हो। B.A.की महत्वपूर्ण विषय गृह विज्ञान, शिक्षाशास्त्र, संस्कृत की विषय संचालित हो। कॉलेज में पूर्ण फर्नीचर एवं अध्यापक हो। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा इस महाविद्यालय में रंवाई जौनपुर जौनसार के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते है अधिकांश छात्र-छात्राएं अपने पारिवारिक एवं आर्थिक परिस्थितियों के कारण देहरादून पढ़ने के लिए नहीं जा सकते हैं जिसके कारण स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं।आज समर्थन में रोहन भंडारी, जयवीर कंडारी, विजय दत्त,विकास दत्त ,जुबिन बिजलवान आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
You must be logged in to post a comment Login