टिहरी गढ़वाल
घनसाली: गुलदार का मुर्गी फार्म पर हमला, कई मुर्गियों को बनाया निवाला…
टिहरी गढ़वाल। मनमोहन रावत। विकासखंड भिलंगना के ग्राम सभा खोला कोटगा गांव के गजेंद्र सिंह बिष्ट की मुर्गी फार्म हाउस में रात को अचानक गुलदार घुस गया। सुबह गजेंद्र अपने मुर्गी फार्म पहुंचे वहां उन्हें गुलदार की दहाड़ सुनाई दी, आवाज सुन जैसे ही गजेंद्र सामने गुलदार देख उसके होश उड़ गए। तब तक आदमखोर गुलदार 60 मुर्गियों को निवाला बना चुका था।
गुलदार देखते ही गजेंद्र ने आनन-फानन में मुर्गी फार्म का दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद उन्होंने फ़ौरन इसकी जानकारी रेंजर बालगंगा रेंज टिहरी गढ़वाल को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी पिंजरे के साथ मौके पर पहुंचे और गुलदार के रेस्क्यू किया।
मुर्गी फार्म जाली का होने की वजह से रेस्क्यू में टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ समय बाद ही वन विभाग की टीम पिंजरे और नेट की सहायता से गुलदार को पकड़ने में कामियाब हो गए और आदमखोर गुलदार को ले गए। पॉल्ट्री फॉर्म संचालक गजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गुलद्वार के द्वारा 60 मुर्गियां मार दी गई है जबकि 40 मुर्गियां घायल कर दी। उन्हें अब अपनी मुर्गियों की चिंता सताने लगी है। वहीं उनका यह भी कहना था कि फार्म में 400 मुर्गियां हैं जो कि लोन लेकर ली हैं।
अब देखने वाली बात यह है कि वन विभाग द्वारा या सरकार द्वारा प्रभावित गजेंद्र सिंह बिष्ट को मुआवजा भी दिया जाता है कि नहीं….
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें