देश
Morbi bridge collapse: मोरबी पुल हादसे में 132 लोगों की मौत, PM मोदी आज जा सकते हैं मोरबी…
Morbi bridge collapse: रविवार को देर रात गुजरात के मोरबी में पुल हादसा हो गया। जिसमे अभी तक 132 लोगों के जान चली गयी। कुछ घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी जा सकते हैं। इस दौरान उनके घायलों और मृतकों के परिवार वालों से मिलने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, पीएम मोदी गुजरात और राजस्थान के तीन दिन के दौरे पर हैं। हादसे के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। सोमवार को अहमदाबाद में मोदी की ओर से होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया है।
पीएम मोदी का आज अहमदाबाद में होने वाला सार्वजनिक रोड शो रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी सिर्फ लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा गांधीनगर में 1 नवंबर को होने वाला कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है. साथ ही इस हादसे पर कई नेताओं ने दुख जाहिर किया है.
गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ है. यहां केबल ब्रिज अचानक टूट गया और कई लोग नदी में गिर गए. अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हादसे मे 131 लोगों की जान चली गई. इस हादसे के बाद गुजरात के सीएम भी मौके पर पहुंचे. यह पुल मच्छु नदी के ऊपर बना था
बता दें कि पीएम मोदी भी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं. ऐसे में इस हादसे के बाद सोमवार को अहमदाबाद में होने वाला प्रधानमंत्री का सार्वजनिक रोड शो रद्द कर दिया गया है. हादसे के बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांधीनगर में पेज समिति कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. यह कार्यक्रम एक नवंबर को होना था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को 182 निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करना थ पीएम मोदी का यह पूरा कार्यक्रम गांधीनगर में आयोजित होना था.
बताते चलें कि यह ब्रिज कुछ दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था. हादसे के समय पुल पर बड़ी तादाद में भीड़ मौजूद थी. इस हादसे को लेकर देशभर से नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना दुख जताया है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें