देश
आंसुओं से धुले दुल्हन के मेहंदी रचे हाथ, दर्दनाक हादसे में दूल्हे समेत 9 बारातियों की हादसे में मौत, मचा कोहराम…
कोटा: एक परिवार के लिए शादी की खुशियां मातम में बदल गई। राजस्थान में कोटा के नयापुरा के पास चंबल की छोटी पुलिया पर देर रात शादी समारोह से लौट रही तेज रफ्तार एक कार नदी में गिर गई। इस हादसे में दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई। देर रात हुए हादसे की सूचना अहले सुबह मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने कार और शवों को नदी से बाहर निकाला है। बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन के भैरुनाला की हरिजन बस्ती जा रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसा सुबह 5:30 बजे का बताया जा रहा है। किसी राहगीर ने चंबल नदी में कार को पलटते देखी। इसके बाद निगम के गोताखोरों की टीम ने अलसुबह रेस्क्यू चलाया। बताया जा रहा है कि 9 लोग एक ही कार में सवार थे। परिवार ने बताया कि कार में दूल्हे अविनाश के साथ दोस्त और कुछ रिश्तेदार शामिल थे। इनके साथ बारातियों की एक बस भी जा रही थी, जो आगे निकल गई थी। इस बस में 70 लोग सवार थे। ये लोग बरवाड़ा से 2 बजे रवाना हुए। फिर केशोरायपाटन में चाय पीने के लिए रुके थे। इस बीच बस आगे निकल गई। बस कोटा पार कर चुकी थी। इनको लगा कि कार काफी दूर रह गई। जब समाज के लोगों ने फोन कर सूचना मिली कि कार चंबल में गिर गई। । क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। अब तक सभी डेड बॉडी निकाली जा चुकी है। शवों को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है।
इस हादसे में दूल्हे अविनाश , दूल्हे का भाई केशव, कार चालक इस्लाम की मौत हो गई। बाकी मृतक जयपुर के रहने वाले थे। इनमें जयपुर के टोंक फाटक निवासी कुशाल और शुभम, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी राहुल, टोंक फाटक निवासी रोहित, घाटगेट निवासी विकास, मालवीय नगर निवासी मुकेश की मौत हो गई। वहीं हादसे की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दुल्हन की मेहंदी आंसुओ से धुल गई। मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं। कार हादसे पर मंत्री शांति धारीवाल और लोकसभा अध्यक्ष ने दुख जताया है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें