देश
Admission: UGC ने छात्रों को किया अलर्ट, इस यूनिवर्सिटी में न लें एडमिशन…
Admission: अगर आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)ने मंगलवार को छात्रों को कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन न लेने के लिए कहा है। अगर आप इन यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन लेते है तो आपके पैसे और समय सब बर्बाद हो सकता है।
ये है फर्जी यूनिवर्सिटी
जी हां यूजीसी ने महाराष्ट्र में डिजिटल यूनिवर्सिटी ऑफ स्किल रिसर्जेंस में एडमिशन लेने को लेकर सावधान किया है। UGCने कहा कि यह यूनिवर्सिटी एक गैर-मान्यता प्राप्त ‘सेल्फ स्टाइल्ड इंस्टीट्यूशन’ है, जिसके पास डिग्री इश्यू करने का कोई अधिकार नहीं है. इस संबंध में आयोग ने परामर्श जारी किया है कि विद्यार्थियों को डिजिटल यूनिवर्सिटी ऑफ स्किल रिसर्जेंस, वर्धा, महाराष्ट्र में दाखिला नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह स्व घोषित विश्वविद्यालय है। इसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से मान्यता प्रदान नहीं की गई है।
आयोग कर रहा कार्रवाई
वहीं इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)ने छात्रों को तमिलनाडु में पेरियार यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर चेतावनी जारी की थी। बताया जा रहा है कि यूजीसी को यूनिवर्सिटी ऑफ स्किल रिसर्जेंस (ए वर्चुअल मेटा यूनिवर्सिटी) के बारे में शिकायतें मिली थी कि यह संस्थान छात्रों को प्रवेश देकर कई पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। आयोग ने शिकायत मिलने के बाद इस पर कार्रवाई शुरू की।
दिल्ली NCR में 7 यूनिवर्सिटी फर्जी
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली एनसीआर में भी सात यूनिवर्सिटी फर्जी हैं और यूजीसी के मानक नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। सभी छात्रों को सलाह दी गई है कि वे इसकी मान्यता के लिए विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से पहले जांच लें। यूजीसी समय-समय पर गैर-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की सूची भी जारी करता है। उन सात यूनिवर्सिटी का नाम इस प्रकार हैं।
- कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड
- संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय
- व्यावसायिक विश्वविद्यालय
- एडीआर केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय
- भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान
- विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय
- डिजिटल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्किल रिसर्जेंस
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें