दिल्ली
Big Breaking: राजधानी में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लागू, नई गाइडलाइन जारी…
दिल्लीः कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बड़ी खबर आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए की बुलाई गई बैठक के बाद मंगलवार को इस महत्वपूर्ण फैसले का एलान किया। आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है। ये फैसला लोगों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी काम हो, तभी घर से बाहर निकले।
दिल्ली के लोगों की दिक्कतों को देखते हुए फुल कैपिसिटी के साथ बसों और मेट्रो को चलाने की इजाजत दे दी गई है। आपको बता दें कि DDMA की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा। सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा। प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ काम करेंगे। अगर दिल्ली में जरूरी नहीं है तो आवाजाही ना करें। कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए दिल्ली एम्स ने सर्दियों की बची हुईं छुट्टियां (5 से 10 जनवरी) तक रद्द कर दी हैं। एम्स ने सभी स्टाफ से जल्द से जल्द छुट्टी से लौटने को कहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सरकारी कंपनी NCL में निकली 1700+ अप्रेंटिस भर्ती, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएट की जरूरत
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रखा जनभावनाओं का ध्यान: चौहान
देहरादून: जिला प्रशासन 19 मार्च को लगाएगा चिरमिरी टॉप चकराता में नव गठित वन पंचायतों का महाधिवेशन…
23 मई से होगा बौराड़ी स्टेडियम में रामलीला का मंचन…
विवादित बयान, मंत्री पद से प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा…
