देश
AUS Vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के छुड़ाए छक्के, कीवी टीम को 389 का विशाल लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों की बाढ़ ला दी है। कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 388 रन बना दिया है। ऐसे में न्यूजीलैंड को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है, तो उसे 389 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करना होगा।
इस विशाल स्कोर बनाने में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों का योगदान रहा है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने टीम को धूंआधार शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 175 रन के स्कोर पर गिरा। ट्रेविस हेड ने अपने विश्व कप डेब्यू मैच में 67 गेंदों में 109 रनों की तूफानी पारी खेली है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने भी 65 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली है। वॉर्नर भले ही शतक से चूक गए, लेकिन टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आखिरी ओवरों में एक बार फिर से ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 24 गेंद में 41 रन बनाए हैं। फिर कप्तान पैट कमिंस ने एक ही ओवर में चार छक्के जड़ सिर्फ 14 गेंद में 37 रन बना डाले। इन पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 388 रन पहुंच गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें