देश
ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका, 400 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन का खेल जारी है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए थे, स्टीव स्मिथ 95 और ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे थे। आज सबसे पहले विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने ट्रेविस हेड 163 रनों के स्कोर पर आउट किया, हेड ने 174 गेंदों का सामना करते हुए 25 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर उस समय 361 रहा।
इसके बाद कैमरून ग्रीन महज 6 रन बनाकर पांचवे विकेट के रूप में शामी की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गिरा स्मिथ ने 268 गेंदों में 121 रन बनाये। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया। ताजा समाचार मिलने तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट नुक्सान पर 396 रन बना लिए हैं। टीम के लिए अब एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क बैटिंग कर रहे हैं। अब तक कुल 102 ओवर का खेल खत्म हो चूका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें