उत्तराखंड
जरूरी खबरः भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, अब ऐसे मिलेगी कंफर्म टिकट, जानें नए नियम…
दिल्लीः अगर रेलवे की टिकट बुकिंग करने जा रहे हैं तो पहले जान लें कि नियमों में बदलाव किया गया है। भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं की आरामदायक यात्रा के लिए रिजर्व बर्थ निर्धारित करने सहित कई सुविधाएं शुरू की हैं। अब ट्रेन में महिलाओं को सीट के लिए परेशान नहीं होना होगा। जिस तरह से बस और मेट्रो ट्रेन में महिलाओं के लिए अलग से सीट आरक्षित होती हैं, उसी तरह से अब भारतीय रेलवे भी महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करेगा। भारतीय रेलवे की ओर से अब लंबी दूरी की ट्रेन में भी महिला यात्रियों के लिए बर्थ रिजर्व की गई है। वहीं ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियम भी बदल गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में महिलाओं के लिए स्लीपर क्लास में छह बर्थ आरक्षित रहेगी। गरीब रथ , राजधानी, दुरंतो समेत पूरी तरह से वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेनों की थर्ड एसी कोच में छह बर्थ महिला यात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है। हर स्लीपर कोच में छह से सात लोअर बर्थ, वातानुकूलित 3 टियर (3 एसी) में कोच में चार से पांच लोअर बर्थ और वातानुकूलित 2 टियर (2 एसी) कोच में तीन से चार लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है।
आपको बता दें कि रिजर्वेशन ट्रेन में उस श्रेणी के डिब्बों की संख्या के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही महीने के अंत तक महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्लान भी तैयार कर लिया जाएगा। वहीं इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) से ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों के लिए अब नया नियम बनाया गया है। नए नियम के तहत टिकट बुक करने से पहले मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके बाद ही टिकट बुक किया जा सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सचिव आपदा प्रबंधन ने ली विभागीय बैठक, जरूरी दिशा-निर्देश दिए
नवरात्रि में अष्टमी के दिन भी जारी रहा एफडीए का राज्यव्यापी अभियान, मिलावटी कुट्टू के आटे पर शिकंजा
आयुष डॉक्टर पूरे देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बन सकेंगे…
विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने चौखुटिया में मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में किया प्रतिभाग
