उत्तर प्रदेश
भाजपा ने पीएम मोदी, अमित शाह समेत यूपी में 30 स्टार प्रचारकों की जारी की सूची…
लखनऊः निर्वाचन आयोग के रैलियों और सभाओं पर फिलहाल 22 जनवरी तक रोक लगा रखी है। इसी को देखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने स्टार नेताओं की सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से यूपी में पहले चरण के लिए बुधवार को 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई है।
इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राधा मोहन सिंह और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, स्मृति इरानी, मुख्तार अब्बास नकवी का नाम शामिल है।
चुनाव आयोग ने कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी 22 जनवरी तक चुनावी राज्यों में रैलियों और सभाओं पर रोक लगा रखी है। लेकिन भाजपा ने केंद्रीय मंत्री केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (टेनी) को जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं दी है। यहां हम आपको बता दें कि आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी हैं और वह जेल में बंद हैं। भाजपा अगर अजय मिश्रा को प्रचारकों की लिस्ट में शामिल करती तो विपक्ष को कहने का मौका मिल जाता इसीलिए उनको इस लिस्ट से किनारे कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
