देश
BREAKING: सीबीआई का बड़ा एक्शन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, जानें मामला…
दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने ये गिरफ्तारी शराब नीति मामले में सिसोदिया से लंबी पूछताछ के बाद की है। इसके पहले सीबीआई ने सिसोदिया से करीब 8 घंटे से पूछताछ की थी। सिसोदिया की गिरफ्तारी से राजनीति में भूचाल आ गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीबीआई कार्यालय में सिसोदिया से आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ हो रही थी। आबकारी विभाग के एक आईएएस अफसर ने पूछताछ के दौरान सिसोदिया का नाम लिया था। अफसर ने कहा- सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी, जिससे सरकार को मुनाफा नहीं हो, व्यापारियों को मोटा फायदा हो। इसी बयान के आधार पर सिसोदिया से पूछताछ की गई थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में सीबीआई के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में लिया था।
बताया जा रहा है कि सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी नंबर एक सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। एक महीने बाद 25 नवंबर को सीबीआई ने मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया था। सीबीआई के आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं था, क्योंकि उस समय उनके और अन्य संदिग्धों व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच जारी थी। गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और खुद सिसोदिया ने पहले ही गिरफ्तारी को लेकर आशंका जता थी।सीबीआई के सामने जाने से पहले सिसोदिया ने अपने समर्थकों के साथ दिखे थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें