देश
JOBS: भारतीय नौसेना में अफसर बनने का मौका, बिना परीक्षा मिलेगी अच्छी सैलरी, ऐसे करें आवेदन…
देहरादूनः भारतीय नौसेना में अफसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। नौसेना ने कई पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों को चार वर्षीय बी.टेक डिग्री कोर्स 10+2 (बी.टेक) कैडेट एंट्री स्कीम और IT SSC Officer के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 50 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी। उम्मीदवारों की आयु सीमा 02/07/1997 से 01/01/2003 के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 60% अंकों के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही 60% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में बीई/बी.टेक/एम.टेक/सीएसई/आईटी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सिक्योरिटी/सिस्टम एडमिन एंड नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम्स एंड नेटवर्किंग/डेट एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या MCA होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 27 जनवरी 2022 से होगी। जो 08 फरवरी 2022 तक चलेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें