देश
CUET UG 2022: कल से शुरू होंगे फेज-2 के एंट्रेंस टेस्ट, एग्जाम देने से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइन और परीक्षा पैर्टन…
CUET UG 2022: अगर आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज सोमवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट के फेज-2 (CUET UG 2022) की परीक्षा देने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। 4 अगस्त होने वाले सीयूईटी एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारो के लिए जरूरी दिशा- निर्देश जारी किए गए है। इस गाइडलाइन को पढ़ कर ही एग्जाम देने जाए।
Common University Entrance Test Undergraduate, CUET UG 2022 phase 2 की परीक्षा कल से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 04 अगस्त, 2022 से शुरू होकर 20 अगस्त, 2022 तक चलेगी। यह एग्जाम सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं दोपहर की पाली 3 से 6:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। जारी परीक्षा पैटर्न के अनुसार, CUET UG 2022 की परीक्षा में 140 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। CUET UG 2022 परीक्षा की अवधि स्लॉट 1 के लिए 3 घंटे 15 मिनट (195 मिनट) की होगी। वहीं स्लॉट 2 के लिए 45 मिनट (225 मिनट) है।
प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इनमें, असमिया, बंगाली, अंग्रेजी , गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य भाषाओं में की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी कर दिए गए। छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उनके एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा।
ये है गाइडलाइन
- सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए उपस्थित होने वालों को अपना प्रवेश पत्र साथ लेकर जाना होगा। इसके बिना, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- उम्मीदवारों को अपना CUET 2022 हॉल टिकट पर्यवेक्षकों को दिखाना होगा। इसके बाद, उनकी पहचान और डिटेल्स एग्जाम सेंटर के पर्यवेक्षकों द्वारा सत्यापित किए जा सकती है।
- एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी ले जाना आवश्यक है। इसमें आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कोई भी डॉक्यूमेंट्स होगा।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार ही निर्धारित समय के भीतर परीक्षा हॉल में पहुंचें, क्योंकि देरी होने पर अभ्यर्थियों को सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। इसके तहत, COVID-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। कैंडिडेट्स को सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा और परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें