देश
अपडेट : कोरोमंडल ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 238, मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 10 राहत…
ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भयानक टक्कर हुई है। हादसे में अब तक 238 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 700 से ज्यादा घायल हैं। अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। ब्लड डोनेट करने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे हैं। रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया। रेल मंत्री स्पेशल फ्लाइट से ओडिशा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी बनाई गई है। जवाबदेही तय होगी।
रेलवे के अनुसार, बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार शाम करीब सवा सात बजे भयावह हादसे का शिकार हो गई। एक रेलवे अधिकारी के अनुसार, 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हावड़ा जाते वक्त बेपटरी हुई और उसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंस गए, घायल लोगों को जल्द से अस्पताल भेजा गया लेकिन कई लोग डिब्बों में ही फंसे रह गए स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं, बचाव कार्य लगातार जारी है।
दुर्घटना के बाद आज सुबह ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे हैं। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि शिनाख्त किए गए शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है या पोस्टमॉर्टम के बाद उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें