उत्तराखंड
सौगात: दिल्ली से 2.50 घंटे में पहुंचेंगे देहरादून, PM मोदी करेंगे कॉरिडोर का शिलान्यास, जानिए खासियत…
देहरादून: दिल्ली से देहरादून का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। पीएम मोदी राज्य को अपने आगामी दौरे पर राज्य को दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर की सौगात देने वाले है। इस कॉरिडोर से आने वाले समय में दिल्ली से देहरादून का सफर आसान होने वाला है। दिल्ली से देहरादून पहुंचने में अब सिर्फ तीन घंटे से भी कम समय लगेगा। जिसका पीएम मोदी चार तारीख को अपने देहरादून दौरे के समय शिलान्यास करेंगे।
आपको बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी दी थी। ये परियोजना 8 हजार 300 करोड़ की लागत की है। पीएम मोदी इस योजना का शिलान्यास करेंगे।दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में 340 मीटर लंबी टनल भी बनेगी। देहरादून के डाट काली मंदिर से बनने वाली इस टनल से वन्य जीवों के इलाके में विचरण को स्वतंत्र किया जाएगा। सरकार का दावा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली और देहरादून की दूरी काफी कम हो जाएगी। तीन घंटे से कम समय में आप दिल्ली से दून का सफर कर सकेंगे। जबकि अभी दिल्ली से देहरादून पहुंचने में करीब 6 घंटे का समय लगता है, जो कॉरिडोर बनने के बाद महज 2.50 घंटे का हो जाएगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी देहरादून में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं की लागत करीब 18 हजार करोड़ रुपए होगी। इसमें सबसे मुख्य दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस कॉरिडोर के बन जाने से दिल्ली और उत्तराखंड के आर्थिक विकास को नए पंख लगेंगे। इस इकोनॉमिक कॉरिडोर से देवभूमि उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र का भी ग्राफ तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
